Hanuman Jayanti Special 10 Famous Hanuman Mandir – भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

हिन्दू कैलेंडर में हनुमान जयंती (hanuman jayanti) का शुभ दिन प्रभु हनुमंत के जन्म का प्रतीक माना जाता है। चैत्र के पवित्र माह में हनुमान जयंती का यह पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर अधिकांश हिन्दू मंदिरों में कई प्रकार के अनुष्ठान आयोजित किए जाते है। भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में रामभक्त हनुमान के बहुत से प्रसिद्ध मंदिर देखे जाते है। हनुमान जयंती के साथ ही अन्य शुभ अवसरों पर भी इन हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है।

भारत में विभिन्न प्रकार की संस्कृतियां और रीती-रिवाज देखे जाते है। ऐसे में यहां रहने वाले सभी लोग अपने भक्ति भाव के अनुसार भगवान का पाठ-पूजन करते है और त्यौहार इत्यादि मनाते है। उसी प्रकार हनुमान जयंती (hanuman jayanti) का यह अवसर भी सभी क्षेत्रों के लोगों के द्वारा सेवा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन बालाजी महराज को प्रसन्न करने के लिए लोग इस दिन हनुमान यंत्र को भी पूजन करते है, साथ ही घर मे हनुमान जी के झंडे कि भी स्थापना करते है।

हनुमान जयंती (hanuman jayanti) के इस खास मौके पर, आज के इस ब्लॉग में हम भारत के 10 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, तो आइये जानते है-

1. जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश

जाखू मंदिर, वानर देवता भगवान हनुमान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। 8100 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिन्दू मंदिर भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में बहुत लोकप्रिय है। हिमाचल की वादियों में स्थित इस प्राचीन हनुमान मंदिर की बनावट देखते ही बनती है। बजरंगबली के भक्त, दूर-दूर से इस मंदिर में दर्शन हेतु आते है। कहा जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची विशाल मूर्ति स्थापित है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है।

2. श्री हनुमान मंदिर, जामनगर

गुजरात के जामनगर में स्थित इस प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को श्री बाला हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का नाम “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में भी दर्ज किया गया है। मंदिर परिसर में ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ की ध्वनि के लगातार जप के कारण इस हनुमान मंदिर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस मंदिर में कई अरसों से पूजन कर रहे भक्तों का यह मानना है कि यह जामनगर के सबसे प्राचीन और चमत्कारी मंदिरों में से एक है। हनुमान जी के साथ ही भगवान राम-लक्ष्मण और माता सीता की मूर्तियां भी स्थापित है।

3. हनुमान मंदिर, दिल्ली

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिला यह मंदिर महाभारत काल के पांच ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को लेकर मान्यता बताई जाती है की भगवान हनुमान की एक स्वयंनिर्मित मूर्ति है और इसे श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप के रूप पूजा जाता है। दिल्ली के स्थानीय लोगों के द्वारा इस मंदिर की बहुत अधिक मान्यता बताई जाती है, इसके साथ ही दिल्ली में घूमने वाले पर्यटक भी इस मंदिर में एक बार दर्शन को ज़रूर आते है। यह मंदिर परिसर प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से लोकप्रिय है।

4. संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी

गंगा के घाट, वाराणसी में स्थित, संकट मोचन हनुमान का यह मंदिर भगवान हनुमान के पवित्र मंदिरों में से एक है। वाराणसी में अस्सी नदी के किनारे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर भारत का सबसे पवित्र हनुमान मंदिर है। इस प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर में हर साल प्रभु श्री राम और हनुमान के हजारों भक्त दर्शन के लिए आते है। यदि आप भी हनुमान जयंती (hanuman jayanti) के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते है, तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित इस मंदिर में जा सकते है।

5. करमनघाट हनुमान मंदिर, तेलंगाना

कर्मघाट हनुमान मंदिर हैदराबाद शहर के सबसे प्रिय मंदिरों में से एक है। दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्से में भगवान हनुमान को अंजनेय स्वामी के रूप में भी स्वीकार किया जाता है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में बालाजी महाराज के एक सिपाही के रूप में पूजा जाता है। सिपाही के रूप में विद्यमान, बजरंगबली हनुमान यहां पर आने वाले सभी भक्तों की रक्षा करते है। इस मंदिर को लेकर एक दिलचस्प बात यह भी बताई जाती है कि यहां पर बालाजी महराज, मंगलवार नहीं बल्कि रविवार की पूजा से प्रसन्न होते है।

6. कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर

सारंगपुर में श्री हनुमान मंदिर कष्टभंजन के रूप में भगवान हनुमान को समर्पित है। यह मंदिर भारत के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है और कम ऊंचाई वाली पहाड़ी पर स्थित है। गुजरात, भावनगर के सारंगपुर में विराजमान, कष्‍टभंजन हनुमान को यहां महाराजाधिराज के नाम से लोकप्रिय है। इस मंदिर को लेकर मान्यता बताई जाती है की मंदिर परिसर में वे सोने के सिंहासन पर विराजकर अपने भक्‍तों की हर मुराद पूरी करते है। किंवदंती के अनुसार, यहां आने वाली सभी भक्तों की मुराद बजरंगबली पूरी करते है और शनि के प्रकोप से भी बचाते है।

7. हनुमान धारा, चित्रकूट

चित्रकूट में हनुमान धारा मंदिर एक खड़ी पहाड़ी पर कई सौ फीट ऊपर एक चट्टान पर स्थित है। चित्रकूट रामायण से संबंधित कई मंदिरों और स्थलों की मेजबानी के लिए भी जाना जाता है। भगवान हनुमान की मूर्ति के ऊपर बहने वाली एक कोमल धारा के कारण इस स्थान को हनुमान धारा कहा जाता है। भक्तों के लिए, यह शायद सबसे सुंदर दृश्य है। इस मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति लाल पत्थर के संगमरमर से बनाई गई है। ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान लंका में आग लगाने के बाद इसी स्थान पर वापस आए थे।

8. बालाजी हनुमान मंदिर, सालासर (राजस्थान)

राजस्थान के चूरू जिले में स्थित, सालासर बालाजी धाम मंदिर, बजरंगबली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है। ऐसा माना जाता है की यह देश का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां हनुमानजी की प्रतिमा दाढ़ी व मूंछ से सुसज्जित है। इस मंदिर में देश के कोने कोने से भक्तगण दर्शन और मनोकामना के लिए आते है। मान्यता है कि
इस मंदिर स्थापित बालाजी जी मूर्ति एक किसान को जोतते समय मिली थी। बताया जाता है कि सालासर धाम में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

9. हनुमान मंदिर, प्रयागराज

संगम स्थित हनुमान मंदिर को बड़े हनुमान जी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक अनूठा मंदिर है और भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान हनुमानजी को लेटे हुए देखा जाता है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की एक विशाल मूर्ति है जो 20 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी सोने की स्थिति में है। हिन्दुओं के लिए यह मंदिर हमेशा से आस्था और श्रद्धा का केंद्र माना गया है। मंगलवार और शनिवार के दिन यहां श्रद्धालओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मान्यता है की इस मंदिर में गंगा का पवित्र जल मूर्ति को स्पर्श करता ह, और फिर गंगा में ही जाकर मिल जाता है।

10. हनुमानगढ़ी, अयोध्या

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर उत्तर भारत में भगवान हनुमान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। अयोध्या राम जन्मभूमि है और इसे हनुमानजी का घर भी कहा जाता है। यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा ऐसा माना जाता है की संकटमोचन हनुमान यहां एक कोतवाल के स्वरुप में अयोध्या धाम की रक्षा करते है। इस हनुमान मंदिर की एक विशेषता यह भी बताई जाती है कि मंदिर प्रांगण में बाल हनुमान को दर्शया गया है, जो अपनी माता अंजनी की गोद में बैठे हुए दिखाई देते है।

उपरोक्त दिए गए यह कुछ प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जहां भक्त हनुमान जयंती (hanuman jayanti) के पावन अवसर पर दर्शन हेतु जा सकते है । भारत के यह कुछ प्रसिद्ध हनुमान मंदिर अपने आप में अलग इतिहास और अलग पहचान रखते है।

About Saif Rayeen

Check Also

किलकारी भैरव मंदिर – Sri Kilkari Baba Bhaironath Ji Mandir – Delhi

किलकारी भैरव मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो बाबा भैरवनाथ जी को समर्पित है, किलकारी …