Shardiya Navratri 2023-नवरात्रि में क्यों जलाई जाती है अखंड ज्योति जानें नियम व लाभ

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 यानी आज से प्रारंभ हो चुकी है. साथ ही आज से हिंदू नव संवत्सर 2080 की भी शुरुआत हो चुकी है.

नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा उपासना की जाती है. हर साल नवरात्रि पर माता रानी का आगमन विशेष वाहन पर होता है, जिसका महत्व बेहद खास है. इस साल नवरात्रि पर माता रानी नौका में सवार होकर आई हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाती है. बता दें कि नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति के कुछ नियम भी होते हैं. अगर उन नियमों का पालन किया जाए तो माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

नवरात्रि में क्यों जलाई जताई है अखंड ज्योति?

हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है की अखंड ज्योत प्रकाश का स्त्रोत होता है। इस प्रकाश से सारे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिस प्रकार प्रकाश से अंधकार और नकारात्मकता का नाश हो जाता है, उसी प्रकार अखंड ज्योति से घर-परिवार के सभी दुखों का नाश हो जाता है। इसके साथ ही जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक इन नौ दिनों में अखंड ज्योति जलाता है, उसपर मां दुर्गा अपनी विशेष कृपा बनाए रखती है। इसलिए ऐसा कहा जाता है की इन 9 दिनों में नियमित रूप से यह ज्योत जलानी चाहिए।

नवरात्रि में अखंड ज्योति को जलाने के नियम | Rules for lighting the Akhand Jyoti in Navratri

• अखंड ज्योत की ओर कभी भी पीट करके न बैठे।
• अखंड ज्योति जलाते समय शुद्ध देसी घी का प्रयोग करें।
• शुद्ध देसी घी के स्थान पर तिल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है।
• अखंड ज्योति को किसी लकड़ी के पाटे पर रखकर जलाएं।
• अखंड ज्योति को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही प्रज्वलित करना चाहिए।
• अखंड ज्योत के लिए पीतल/चांदी या मिट्टी के दीये का प्रयोग करें।
• अखंड ज्योति में नियमित रूप से दीये में घी/ तेल की मात्रा का ध्यान रखें।
• अखंड ज्योति को प्रज्वलित करने से पहले इसमें थोड़े अक्षत (चावल) भी डाल सकते है।
• मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर के दाईं ओर ही अखंड ज्योति का दीया रखना चाहिए।
• इस बाद का विशेष ध्यान रखे की अखंड ज्योति को छूते समय आपके हाथ बिलकुल स्वच्छ स्वच्छ हो।

अखंड ज्योति जलाने के लाभ | Benefits of lighting Akhand Jyoti

• अखंड दीपक की जलती हुई लौ घर में धन-धान्य लेकर आती है।
• अखंड ज्योति से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
• अखंड ज्योति सौभाग्य, समृद्धि, ज्ञान और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।
• नवरात्रि के समय घर में अखंड ज्योति जलाने से सुख-समृद्धि का संचार होता है।
• 9 दिनों तक अखंड ज्योति प्रज्वलित करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

अखंड ज्योति रोशनी और प्रकाश का प्रतिनिधित्व करता है। भक्त के द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा को समर्पित अखंड ज्योत का यह दीपक जलाया जाता है। नवरात्रि 2022 (Navratri 2022) में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आप दुर्गा बिसा यंत्र की भी घर में स्थापना कर सकते है। इस यंत्र के नियमित पूजन से निश्चित ही आपके घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होगा।

About Saif Rayeen

Check Also

Vishwakarma Jayanti 2023 – विश्वकर्मा जयंती की तिथि, शुभ समय और महत्व

विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा जयंती दिव्य वास्तुकार, भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है। विश्वकर्मा को दुनिया …